पीएम के साथ सीएम व्यस्त: पत्नियों की जमकर खरीदारी

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को भी वाराणसी बुलाया गया है। समारोह में करीब 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और 12 राज्यों के डिप्टी सीएम शामिल हुए हैं। ज्यादातर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री अपने साथ पत्नी को भी लेकर वाराणसी पहुंचे हैं। मंगलवार की सुबह जब पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हुई तो पत्नियां अपने पसंदीदा काम यानी खरीदारी में लग गईं। शिल्प और हस्तकला के लिए मशहूर वाराणसी में बनारसी साड़ी और ज्वेलरी का मोह इन पत्नियों को दुकानों की ओर खींच लाया। एक तरफ पति बैठक में अपना प्रजेंटेशन देते रहे तो दूसरी तरफ पत्नियां खरीदारी करती रहीं। ज्यादातर ने बनारसी साड़ी और हाथों से बनी ज्वेलरी को पसंद किया। एक साथ कई मुख्यमंत्रियों की पत्नियों को अपनी दुकान पर देखकर दुकानदार भी गदगद नजर आए। ज्यादातर दुकानदारों को मोलभाव से छुटकारा भी मिला। जो दाम मांगा गया, वह मिल गया। हालांकि मजाकिया अंदाज में कुछ सीएम की पत्नियों ने मोलभाव करने की कोशिश भी की।