सरकार ने किया आगाह: इस तरह के एसएमएस से रहें सावधान

नई दिल्ली। ऑनलाइन फ्रॉड के मामले दिन-प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं। हैकर्स नए-नए तरह के हैक लेकर आ रहे हैं जिनको यूज कर वह लोगों की मेहनत की कमाई खाली कर दे रहे हैं। ऐसे आपको हर तरह के फ्रॉड से सावधान रहना बहुत जरूरी है। फिर चाहे ये फ्रॉड एसएमएस, ऑनलाइन शॉपिंग, डिजिटल लेन-देन से जुड़ा हो। अपने बैंक खाते को सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी है कि, आप सतर्क रहें। क्योंकि किसी भी लिंक, मैसेज, कॉल के जरिए धोखाधड़ी हो सकती है, इसलिए आपके लिए जरूरी है ये डिटेल्स जानना जो आपको ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने में मदद करेगी।
गृह मंत्रालय के सोशल साइबर हैंडल ‘साइबर दोस्त’ ने ट्वीट किया कि केवाईसी, बैंक खाता ससपेंड करने वाले एसएमएस और कॉल से रहे सतर्क। मंत्रालय ने बताया कि फ्रॉड करने वाले, लोगों को बैंक खाता ससपेंड होने का मैसेज भेज कर उन्हें केवाईसी पूरा करने के लिए कहते हैं और बाद में उनकी जानकारी को चोरी उन्हें चूना लगा रहे हैं। इसलिए जब भी आपको ऐसे मैसेज मिले, तो सबसे पहले ऑफिशियल नंबर पर संपर्क कर पूरी जानकारी लें। साथ ही ध्यान रखें कि, अपनी पर्सनल जानकारी फोन पर बिल्कुल भी शेयर ना करें।