मरियम नगर के निवासियों ने किया निगम मुख्यालय का घेराव

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। मरियम नगर में पिछले 25 सालों से निर्मित भवनों को तोडऩे की तैयारी में जुटे नगर निगम के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद तथा निगम अधिकारियों द्वारा जांच कमेटी बनाए जाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन खत्म किया गया ।यह धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में किया गया था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके मकान 25 से 30 वर्ष पूर्व बनाए गए हैं। सभी के पास मकानों की रजिस्ट्री भी है तथा राजस्व विभाग में दाखिल खारिज भी मौजूद है । भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव मनोज नागर ने बताया कि मरियम नगर के लगभग डेढ़ सौ मकान मालिकों को एसडीएम कोर्ट से केस दर्ज करने के उपरांत व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया गया । इस नोटिस के आ जाने के बाद स्थानीय निवासी अपना आशियाना छिन जाने के भय से आतंकित हैं। इस अवसर पर मरियम नगर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व नगर आयुक्त हरदेव सिंह बाबा के कार्यकाल में इन भूखंडों की नगर निगम द्वारा जांच करवाई जा चुकी हैजिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि मकान निजी जमीन पर बने हुए हैं । इन मकानों पर नगर निगम के द्वारा प्रतिवर्ष बकायदा हाउस टैक्स की वसूली की जा रही है। यही नहीं यहां सीवर, बिजली, पानी आदि की सुविधा भी प्रदान की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इतने वर्षों बाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इस भूखंड को एजेंसी की जमीन बताकर उन्हें वहां से उजाडऩे का भय दिखाया जा रहा है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नगर निगम द्वारा इन मकानों को ध्वस्त करने का प्रयास किया जाता है तो उनके द्वारा नगर निगम के खिलाफ न केवल गाजियाबाद में बल्कि पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ा जाएगा।