गाजियाबाद में 1-2 जनवरी को धर्म संसद

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। धर्म परिवर्तन के मामले में बहुचर्चित वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी जो कि धर्म परिवर्तन के बाद अब जितेंद्र नारायण त्यागी बन चुके हैं, बुधवार को लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। इस अवसर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने बताया कि उनके प्रस्थान के बाद अब धर्म संसद की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है । यह सूचना मिलने के बाद की लखनऊ पहुंचने के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। गाजियाबाद जनपद में आगामी 1 तथा 2 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद फरवरी माह में धर्म संसद हरिद्वार में आयोजित होगी । उन्होंने बताया कि जितेंद्र नारायण के अलावा कुछ अन्य लोग भी सनातन धर्म में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क में है। इस बीच वसीम रिजवी के धर्म परिवर्तन को लेकर विभिन्न सोशल साइट्स पर गरमा गरम बहस छिड़ी हुई है। एक और जहां उनके धर्म परिवर्तन किए जाने का जोरदार स्वागत किया जा रहा है वहीं दूसरीऔर कुछ लोगों द्वारा उनका विरोध भी किया जा रहा है। इसी बीच किसी अन्य प्रदेश के एक कांग्रेस विधायक का वीडियो भी सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने वसीम रिजवी का सर काट कर लाने वाले को 25 रुपए का इनाम देने की घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं। परंतु इन सबों से इतर स्वयं वसीम रिजवी द्वारा सनातन धर्म को अपनाने के बाद “सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया:” का संदेश ट्वीट किया गया है।