बोली सेना: पार्थिव शरीरों का होगा डीएनए

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दुखद हादसे के बाद सेना का कहना है कि सभी सैन्य अधिकारियों के पार्थिव शरीरों को डीएनए पहचान के बाद ही प्रियजनों के सुपुर्द जाएगा। सेना को अवशेषों की पहचान करने में काफी दिक्कतें हो रही है। हालांकि सैन्य अधिकारियों के प्रियजनों की संवेदनशीलता और भावना को देखते हुए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। गुरुवार को सेना ने बयान जारी किया कि तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर एमआई17वी5 विमान क्रैश मामले में 13 सैन्य अधिकारियों के पार्थिव शरीरों की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद ही उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। उधर, उन 13 सैन्य अधिकारियों के परिजन दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए हैं। उन्हें सभी आवश्यक सहायता दी जाएगी। सेना के मुताबिक, पहचान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीबी रिश्तेदारों के परामर्श से सभी कर्मियों का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार सुनिश्चित किया जाएगा।