फिलहाल जेल में रहेगा आर्यन: जमानत खारिज

मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस में आरोपी बनाए गए आर्यन खान की जमानत रद्द होने के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसर समीर वानखेड़े ने सिर्फ इतना ही कहा कि ‘सत्यमेव जयते’…इससे पहले सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि आर्यन खान ने एनसीबी के मुंबई यूनिट के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से वादा किया था कि वो अच्छा काम करेंगे और एक दिन उनपर सभी को गर्व होगा। एनसीबी के सूत्रों ने बताया था कि आर्यन खान ने जेल से बाहर आने के बाद अच्छा इंसान बनने का वादा किया था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि वो समाज के कमजोर तबके के लोगों की मदद करेंगे। आपको बता दें कि मुंबई की एक विशेष अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य को बुधवार को जमानत देने से इनकार कर दिया जिन्हें मुंबई अपतटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने आर्यन और उनके दो मित्रों- अरबाज मर्चेंट तथा फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया।