जापानी भाषा सीख कर करोड़ों की ठगी

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस के साइबर सेल द्वारा जापानी कंपनियों को ठगने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। इस सिलसिले में पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी साइबर सेल द्वारा की गई है । विदेशी कंपनियों को झांसा देने के लिए इन ठगों ने जापानी भाषा में महारत हासिल की थी । सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट तथा अन्य सेवाएं देने के नाम पर ठगों का यह रैकेट अब तक विभिन्न जापानी कंपनियों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर असिस्टेंस के नाम पर इन जापानी कंपनियों को चूना लगाते थे । साइबर सेल द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ कि दिल्ली के कोचिंग सेंटर में इन्होंने जापानी भाषा सीखी थी। उसके बाद उन्होंने रातो रात करोड़पति बनने के चक्कर में इंदिरापुरम में ऑफिस खोलकर साइबर ठगी का यह गैंग चला रहे थे । गिरफ्तार आरोपी लोनी, बिहार, दिल्ली तथा हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। परंतु दो मुख्य आरोपी जिनका नाम क्रमश: राम और गौरव है, अब तक फरार है । पिछले लगभग 2 माह से ठगी का यह गैंग इंदिरापुरम में सक्रिय था। यह जापानी कंपनियों को अपना शिकार बनाते थे । उनसे इंटरनेट पर जापानी भाषा में कॉलिंग किया करते थे । गिफ्ट कूपन मंगवा कर हवाला के जरिए रकम ली जाती थी। इस प्रकार से इस गैंग ने अब तक करोड़ों रुपयों की ठगी को अंजाम दिया है । आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 80 डेटाबेस पेपर शीट , 5 लैपटॉप, चार एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड तथा वाईफाई मॉडेम बरामद किए गए हैं।