वॉशिंगटन। अमेरिका ने खून के थक्के जमने की रिपोर्टों की जांच करने को लेकर जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 के टीके लगाने को अस्थायी रूप से रोकने की सिफारिश की है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि वे टीकाकरण के कुछ दिनों बाद 18 से 48 साल की आयु की छह महिलाओं में खून के थक्के जमने संबंधी मामले की जांच कर रहे हैं। एफडीए की कार्यवाहक आयुक्त डॉ जैनेट वुडकॉक ने कहा कि हमें यह रोक कुछ दिन ही रहने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि खून में प्लेटलेट की घटी हुई संख्या के साथ खून के थक्के पाए जाने से इसके (खून के थक्कों) इलाज में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला ब्लड थिनर हेपरिन (दवा) संभवत: खतरनाक साबित हो सकता है। टीकाकरण पर सीडीसी की सलाहकार समिति की बुधवार को बैठक होगी, जिसमें मामलों पर चर्चा होगी।