शाह का आरोप: ममता के कारण मरे लोग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की फायरिंग में मारे गए 4 लोगों की मौत के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की ओर से केंद्रीय सुरक्षा बलों के घेराव की अपील के चलते यह घटना हुआ है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सलाह ने ही लोगों को उकसाने का काम किया। शनिवार को कूच बिहार के सितालकुची में शनिवार को सीआईएसएफ की ओर से की गई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी। भीड़ की ओर से केंद्रीय बल पर हमला किए जाने के बाद यह फायरिंग हुई थी।
यही नहीं ममता बनर्जी पर एक और रैली में तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि आप लोगों को भडक़ाकर व्हीलचेयर पर चली गईं, लेकिन आपकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। नादिया जिले के शांतिपुर में एक रोड शो के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने लोगों को सलाह दी थी कि वे केंद्रीय सुरक्षा बलों का घेराव करें। क्या उनकी यह अपील सितालकुची में मौतों के लिए जिम्मेदार नहीं है? उनकी सलाह ने ही लोगों को सीआईएसएफ पर अटैक के लिए लोगों को उकसाया।’ इन मौतों को लेकर सीआईएसएफ ने कहा था कि उसकी ओर से आत्मरक्षा में गोलियां चलाई गई थीं। हालांकि शनिवार को ही एक और घटना में सितालकुची में ही एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन 5 मौतों के चलते सितालकुची में तनाव का माहौल बना हुआ है।