पंचायत चुनाव में भाजपा से पार पाने की रणनीति बना रही सपा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के जरिये समाजवादी पार्टी भाजपा द्वारा की जा रही सेंधमारी की काट खोजने में जुट गई है। भाजपा जहां बाकायदा उम्मीदवारों की सूची जारी करके चुनाव मैदान में है, वहीं सपा स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रही है। दरअसल भाजपा ने जब से मुलायम सिंह यादव के कुनबे में सेंध लगाई है, उसके बाद से प्रदेश की सियासत में बवंडर मचा हुआ है। भाजपा ने प्रदेश की कई जिला पंचायत की सीटें ऐसी हैं, जो समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती हैं और उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। जबकि सपा की ओर से कई उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस , बसपा व अन्य दल सीधे पंचायत चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं। मैनपुरी में भाजपा ने मुलायम सिंह यादव की भतीजी को टिकट दिया है वहीं प्रदेश में सपा के गढ़ वाले दूसरे इलाकों आज़मगढ़, गाजीपुर, जौनपुर आदि जिलों में भी भाजपा ने सपा के वोट बैंक वाले पिछड़े वर्ग के बीच पैठ लगाकर उम्मीदवार उतारे है। प्रदेश में जिला पंचायत और पंचायत चुनाव चार चरणों में होने हैं और 2 मई को रिजल्ट आएगा। ऐसे में समाजवादी पार्टी के पास अब चुनाव की तैयारी के लिए समय भी नही है जबकि भाजपा ने छह माह पूर्व ही तैयारियां शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि जबसे भाजपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है उसी तर्ज पर सपा भी रणनीति बना रही है।