पिछली वोटों का अंतर था कम: इस बार प्रत्याशी दिखाएंगे दमखम

गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी द्वारा पिछली बार कम अंतर से हारने वाले प्रत्याशियों पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है। पार्टी के अधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों पर भरोसे का यह आलम है कि इस बार अधिकारी उन प्रत्याशियों की जीत बिल्कुल पक्की मान रहे हैं। ज्ञात हो कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए लडऩे वाले 14 सीटों के प्रत्याशियों में से कुछ निवर्तमान सदस्य भी शामिल है। उदाहरण स्वरूप वार्ड संख्या 1 से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी अमरपाल चौधरी इसी वार्ड से जिला पंचायत के निवर्तमान सदस्य हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 से प्रत्याशी आसिफा चौधरी के परिजन इससे पहले चुनाव लड़ चुके हैं। वार्ड संख्या 3 से पार्टी से बसपा मेरठ मंडल सेक्टर प्रभारी अनिल गौतम को इस बार चुनाव लड़वाया जा रहा है । वार्ड 4 की प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोकप्रिय सुशीला कर्दम को पार्टी ने इस बार मैदान में उतारा है । इसी प्रकार वार्ड संख्या 5 से चुनाव लड़ रहे शोकेंद्र चौधरी भी निवर्तमान सदस्य हैं। वार्ड संख्या 6 से पार्टी ने राशि यादव को मैदान में उतारा है। वार्ड संख्या 7 से शरद चौधरी तथा वार्ड संख्या 8 से प्रिया सिंह इस बार भाग्य आजमा रहे हैं। प्रिया सिंह के परिवार के सदस्य इससे पूर्व चुनाव लड़ चुके हैं । वार्ड 9 से पार्टी ने सूरज चौधरी की पत्नी नीतू चौधरी को उतारा है जोकि लोनी से नगर पालिका चुनाव लड़ चुके हैं तथा पूर्व पंचायत सदस्य हैं । इसी प्रकार वार्ड 10 से पार्टी समर्थित हाजी असलम चौधरी पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और उनकी हार का अंतर पिछली बार बहुत कम था ।