गाजियाबाद। जनपद के नए एसएसपी अमित पाठक द्वारा महिला अपराधों तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु फीडबैक सेल का गठन किया गया है । एसएसपी ने बताया कि महिला संबंधित मामलों में शत प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु यह कदम उनके द्वारा उठाया गया है। इसके लिए जनपद के समस्त एएसपी,क्षेत्राधिकारियों तथा शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्राप्त फीडबैक के आधार पर ही किसी भी मामले में अगली कार्यवाही की जाएगी । एसएसपी ने बताया कि महिलाओं से संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। फीडबैक सेल द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र तहसील और समाधान दिवस में आने वाले अधिकारियों तथा निस्तारित किए गए मामलों में फीडबैक हेतु डीआईजी द्वारा निर्देशित किया गया है। यह स्पष्ट किया गया है कि महिलाओं से संबंधित मामले में संबंधित एसएचओ की पूर्ण जिम्मेदारी होगी। यदि संबंधित व्यक्ति एसएचओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है तो स्वयं एसएचओ को आगे बढक़र समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करना होगा । इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए एसएसपी द्वारा फीडबैक सेल का गठन किया गया है ।