लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पीटल में जाकर सपत्नीक कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि सभी लोग जो भी 45 साल के ऊपर हैं, वैक्सीन लगवायें, जल्दी से जल्दी लगवायें, ताकि कोरोना की लड़ाई में हम सब मिलजुलकर इसको हरा सकें। उन्होंने कहा कि इतने बड़े व्यापक पैमाने पर यह विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम है और भारतवर्ष में जितनी तेजी से वैक्सीन लगवायी जा रही है उन्हें विश्वास है कि इससे कोरोना की लड़ाई में हम बहुत जल्दी पूरी तरह कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि जो अभी मामले बढ़ें हैं उसका एक कारण यह हो सकता है कि जब केसेस बहुत कम हो गये थे, तो लोगों को लगा था कि कोरोना समाप्त होने की तरफ है और लोगों ने थोड़ी सावधानी बरतनी कम कर दी थी। अभी कोरोना के जैसे मामले बढ़ रहे हैं, कोरोना अभी भी पूरी तरह से है और जब तक वैक्सीनेशन का प्रोग्राम हमारा पूरी तरह समाप्त नहीं होता है, उसके बाद भी हमें पूरी सावधानी बरतनी पड़ेगी, मास्क को पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और हाथ बराबर धोते रहें। इन बातों पर जरूर ध्यान दें और अगर ध्यान देंगे तो कोरोना पर विजय प्राप्त करने में अवश्य सफल होंगे।