बिजनेस डेस्क। शादी-विवाह के लिए अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 45000 के नीचे आ गया है। वहीं चांदी 998 रुपये सस्ती होकर 65817 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 44610 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला और 44667 पर बंद हुआ। वहीं, 22 कैरेट का भाव 41080 रुपये पर आ गया है। जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 33635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।