डेस्क। अमेरिका में कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में एक सुपरमाकेर्ट में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 10 लोग मारे गए हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पुलिस अधिकारियों का हवाले से यह जानकारी दी है। हालांकि, मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि, पुलिस को अभी तक यह नहीं पता लग सका है कि आरोपी ने गोलीबारी को अंजाम क्यों दिया। पुलिस ने कहा कि वह अभी भी मामले की जांच में जुटी हुई है। इससे पहले बोल्डर पुलिस विभाग ने ट्वीट कर बताया कि शहर में गोलीबारी की घटना हुई है। जिसमें कम से कम एक पुलिस अधिकारी सहित छह लोगों की मौत हो गई है।