कोलकाता। कोरोना के बढ़ते केस को धता बताते हुए बंगाल में रैलियों की बहार जिसमें लाखों की संख्या में लोग आते हैं। बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के दो दिग्गज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को राज्य के दौरे पर आएंगे। मोदी जहां 15 दिनों के भीतर चौथी बार सूबे की यात्रा पर आ रहे हैं, वहीं शाह एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार। मोदी शनिवार को खडग़पुर की रैली के अगले ही दिन रविवार को बांकुड़ा जिले में दोपहर एक बजे रैली करेंगे, वहीं शाह पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में रविवार दोपहर 1.30 बजे से रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 5.30 बजे कोलकाता में भाजपा का विजन डाक्यूमेंट जारी करेंगे।