गाजियाबाद। चिरंजीव विहार निवासी एक वकील को उनके पड़ोसियों द्वारा प्रताडि़त किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सेक्टर 2 चिरंजीव विहार निवासी वकील 53 वर्षीय अरुण कुमार गोयल द्वारा कवि नगर थाने में अपने पड़ोसी दंपति उनके उनके बेटों समेत नौ लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई गई है । उनके द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि पड़ोसियों द्वारा ताबड़तोड़ पथराव किए जाने के कारण उनकी कार के शीशे बुरी तरह चकनाचूर हो गए हैं । अधिवक्ता के अनुसार मंदिर से घर लौटने पर उन्हें अपनी पत्नी से पता चला कि सामने रहने वाले उनके पड़ोसी नवाब सिंह की पत्नी द्वारा उनके घर के सामने पानी डाल दिया गया है । विरोध किए जाने पर उस महिला द्वारा गाली-गलौज करते हुए भारी हंगामा बरपा दिया गया । इस सारी घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में मुरादनगर एसएचओ अमित कुमार का कहना है कि आरोपी द्वारा कुछ दिन पूर्व ही मारपीट करते हुए एक व्यक्ति से रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर आरोपी अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है ।