बिजनेस डेस्क। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के कर्मचारी आज गुरुवार को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों की यह हड़ताल विनिवेश से जुड़े सरकार के प्रस्ताव के विरोध में है। सरकार के मालिकाना हक वाले इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की शुरुआत 1956 में हुई थी और इसमें करीब 1,14,000 कर्मचारी हैं। साथ ही, इसके पॉलिसीहोल्डर्स की संख्या 29 करोड़ से ज्यादा है।
साल 2021 के आम बजट में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि एलआईसी का आईपीओ लाया जाएगा। उन्होंने और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में हिस्सेदारी बेचकर 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का विनिवेश लक्ष्य रखा गया है। बैंक के अलावा, दो पब्लिक सेक्टर बैक और एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार की विनिवेश योजना का हिस्सा हैं। सीतारमण ने कहा है कि विनिवेश से मिली रकम का इस्तेमाल सरकार सोशल सेक्टर और डिवेलपमेंट प्रोग्राम्स की फाइनेंसिंग में करेगी।