नई दिल्ली। हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेला से आने वाले दिल्ली के लोगों को वापस लौटने पर कोरोना वायरस जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने और अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करने की सलाह दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक एडवाइजरी में भीड़भाड़ में जा रहे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने और अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है। बताया गया है कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले मेला बड़ी संख्या में दिल्ली के तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।