लखनऊ। मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर पर जैसे आफत का दौर चल रहा हो। पहले बेटे की मौत से टूटे थे कि दूसरे बेटे ने अपने ऊपर जानलेवा हमले का फर्जी नाटक किया। पुलिस में मामला चल रहा है। अब उनकी बहू अंकिता ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है। बहू के नस काटने के बाद परिजनों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों के अनुसार अब हालत खतरे से बाहर है।