दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर को कचरा मुक्त करने के लिए होम कंपोस्टिंग अभियान,कूड़ा पृथक्करण अभियान तथा अन्य कई अभियान शहर में चलाए जा रहे हैं जिसके क्रम में म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बल्क वेस्ट जनरेटर के सहयोग के लिए मोबाइल कंपोस्ट वैन को चालू किया गया है। मोबाइल कंपोस्ट वैन द्वारा बल्क वेस्ट जनरेटर जैसे बड़ी सोसायटी, कमर्शियल मार्केट,रेस्टोरेंट्स व अन्य जिनको प्रतिदिन निकलने वाले 100 टन गीले कचरे का निस्तारण स्वयं करना होता है जिसके लिए बल्क वेस्ट जनरेटर को कंपोस्ट प्लांट लगाना होता है इस प्रक्रिया को और अत्यधिक सफल बनाते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मोबाइल कंपोस्ट वैन चलाने की एक नई पहल की गई है जिसके अंतर्गत बल्क बेस्ट जनरेटर से गीला कचरा लेकर वहीं पर निस्तारित करने में मदद की जाएगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि सबसे पहले मोबाइल कंपोस्ट वैन को वसुंधरा जोन के कौशांबी आरडब्लूए के समक्ष प्रयोग में लाया गया। अध्यक्ष विनय कुमार मित्तल जोकि कौशांबी के सारी सोसाइटिज के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष हैं। इनके पदाधिकारियों सहित सोसाइटी में गीले कचरे का निस्तारण हेतु वैन का प्रयोग किया गया जिससे यहां के निवासी तथा आरडब्लूए पदाधिकारी गण काफी संतुष्ट व उत्साहित दिखाई दिए। नगर निगम द्वारा इसी प्रकार नई नई मुहिम शहर को कचरा मुक्त बनाने को लेकर की जा रही है जिसमें स्थानीय जनता/पार्षदों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।