मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड पिछले कुछ दिनों से रोजाना टूट रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर से राज्य में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना के केस बढ़े हैं। शहर में 1,646 नए मामले पाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में आज 15,817 नए कोरोना के मामले मिले हैं। यह इस साल सामने आने वाले रोजाना मामलों में सबसे अधिक संख्या है। गुरुवार को राज्य में 14,317 मिले थे। मुंबई में भी इस साल पहली बार 1500 मामलों का आंकड़ा पार हुआ है। वहीं, महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोविड-19 के मामलों में हाल में देखी गई वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही होटलों एवं रेस्तरांओं को खुला रखने के समय में भी कटौती की गई है। पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि नयी पाबंदियों के तहत स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे जबकि होटलों एवं रेस्तरांओं को रात 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी और घर तक खाना पहुंचाने की सेवा रात 11 बजे तक ही मिलेगी।