गुरूग्राम। बिजली गिरने का दिल दहला देने वाला एक मामला गुरुग्राम में सामने आया है। यहां पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों के ऊपर बिजली गिरने से वे घायल हो गए हैं। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-82 की वाटिका सोसाइटी की है, जहां पर आसमानी बिजली गिरने से एक की हालत गंभीर है। वहीं, तीन लोग झुलस गए हैं। ये तीनों लोग सिग्नेचर बिलाज सोसाइटी में काम करने वाले कर्मचारी थे। झुलसे हुए कर्मचारियों को मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की चपेट में तीन माली और एक सुपरवाइजर आए हैं। झुलसे हुए कर्मचारियों को मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की चपेट में तीन माली और एक सुपरवाइजर आए हैं।