गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में दूसरे जनपदों से स्थानांतरण पर आए चार उप निरीक्षकों को तैनाती दे दी गई। इनमें से दो उप निरीक्षकों को चौकी प्रभारी तथा दो अन्य उप निरीक्षकों को वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त किया गया है। जिनमें से महेश शर्मा चौकी प्रभारी पचरा थाना ट्रॉनिका सिटी, उपेंद्र मलिक को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना टीला मोड़, मुकेश कुमार को चौकी प्रभारी सेक्टर 3 थाना कवि नगर, पीएन सिंह राणा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना निवाड़ी नियुक्त किया गया है। इस प्रकार जनपद में देहात के सभी थानों पर अतिरिक्त निरीक्षक अथवा वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। एसएसपी द्वारा सभी नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ जनहित में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।