कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में प्रतिष्ठा की सीट माने जा रहे नंदीग्राम से आज ममता बनर्जी पर्चा दाखिल करेंगी। इस सीट पर नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए हिंदुत्व के जवाब में ब्राह्मण कार्ड खेला था। उन्होंने कहा कि मैं एक ब्राह्मण हूं और मुझे हिंदू होना मत सिखाइए। मंच से ही चंडीपाठ कर ममता ने अपने इरादे जाहिर कर दिए और नंदीग्राम के अपने 2008 के दिनों को याद किया, जब वामपंथी दलों के शासन के दौरान उन्होंने आंदोलन तेज किया था। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं भूल सकती। ममता के नामांकन से ही नंदीग्राम के संग्राम की शुरुआत हो जाएगी। बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ उनके ही पुराने सिपहसालार रहे शुभेंदु अधिकारी को उतारने का फैसला लिया है। अधिकारी 12 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। उनके ऑफिस के मुताबिक नामांकन में स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान जैसे केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी पहुंचेंगे। हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि वह राज्य में बीजेपी के लिए प्रचार भी करेंगे