नई दिल्ली। अमेरिका में कैपिटल (संसद भवन) में भीषण हिंसा और दंगा मामले में वांछित दो लोगों को इस सप्ताहांत गिरफ्तार किया गया। संघीय अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। एफबीआई ने अदालत में पेश दस्तावेज में बताया कि रॉबर्टो मिनुटा छह जनवरी को हुई हिंसा के दौरान कैपिटल की सुरक्षा को तोडक़र भीतर घुसा और उसने आक्रामकता दिखाते हुए पुलिस अधिकारियों के साथ दुव्र्यवहार किया और अपशब्द कहे। एफबीआई ने बताया कि मिनुटा (36) न्यूजर्सी के हैकेट्सटाउन का रहने वाला है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स ने मिनुटा को उन छह लोगों में से एक बताया है, जिन्होंने कैपिटल हिंसा से कुछ घंटे पहले ही स्टोन को सुरक्षा प्रदान की थी। स्टोन पर कई गंभीर आरोप थे और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसकी सजा कम की थी। हिंसा वाले दिन स्टोन वाशिंगटन में ही था, हालांकि उसने हिंसा में किसी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। मिनुटा के अलावा 32 वर्षीय स्टीव स्टर्जन को भी गिरफ्तार किया गया है। स्टर्जन मोंटाना के डिलन का रहने वाला है। स्टर्जन पर अवरोधक (बैरिकेड) तोडक़र पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की करने का आरोप है। अमेरिकी संसद भवन परिसर में हुई हिंसा में कैपिटल पुलिस के एक अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी