लोनी। पुलिस ने एक महिला गांजा तस्कर की संपत्ति कुर्क कर दी । पुलिस द्वारा उस महिला के 8 मकान और 3 प्लॉट पर कुर्की के पोस्टर चस्पा किए गए। इसके साथ ही डुगडुगी बजाकर इस संदर्भ में पुलिस द्वारा ऐलान भी करवा दिया गया । इस कुर्की की कार्यवाही को तहसीलदार प्रकाश सिंह के नेतृत्व में लोनी सीओ अतुल कुमार सोनकर तथा पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया । सीओ लोनी अतुल कुमार ने बताया कि कासिम विहार क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाली अजमेरी नाम की महिला के मकान पर कुर्की की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि वह महिला कई मामलों में इससे पूर्व जेल भी जा चुकी है। बताया जाता है कि आरोपी महिला ने अवैध नशे के कारोबार द्वारा ही अकूत संपत्ति जुटाई है। उस महिला के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा में भी कार्यवाही की गई है।