गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों पर रोकथाम एवं समय अनुसार त्वरित कार्यवाही हेतु जनपद में प्रदेश के पहले साइबर सेवा केंद्र का शुभारंभ आज से होने जा रहा है । इस क्रम में थाना कोतवाली परिसर में स्थापित साइबर सेल आज से कार्य करना शुरू कर चुका है । सूत्रों के अनुसार यह प्रदेश का पहला साइबर सेल होगा। थाना कोतवाली में स्थित इस साइबर सेवा केंद्र का लाभ जनपद के प्रत्येक क्षेत्र के निवासी समान रूप से उठा पाएंगे । सर्व सेवा केंद्र पर अतिरिक्त जनशक्ति की तैनाती भी कर दी गई है। अब कोई भी पीडि़त व्यक्ति साइबर सेवा से संबंधित शिकायत लेकर यदि किसी भी थाने में में जाता है तो तो एक निर्धारित प्रारूप में उसको एक फॉर्म भरना होगा। इस फार्म की बुकलेट बनाकर सभी थानों में प्रेषित कर दी गई है । बुकलेट में प्रत्येक शिकायत का फॉर्म तीन प्रतियों में है। इनमें से एक प्रति संबंधित थाने के पास रहेगी दूसरी प्रति साइबर सेवा केंद्र को भेजी जाएगी तथा तीसरी प्रति शिकायतकर्ता को दे दी जाएगी। सभी बुकलेट में पहले से ही साइबर शिकायत संख्या अंकित है। प्रत्येक दिन संबंधित थाने के पैरोकार उक्त फॉर्म को साइबर सेवा केंद्र ले जाएंगे जहां एकीकृत रूप से शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । इससे एक सुविधा यह भी होगी कि प्रत्येक व्यक्ति साइबर शिकायत के नंबर के आधार पर अपने केस की प्रगति किसी भी समय पूछ सकता है ।