कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी। उससे पहले हस्तियों का राजनीति ज्वाइन करने और राजनेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। आज यानी गुरुवार को तीन बंगाली हस्तियों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया। उत्तर 24 परगना तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष देवराज चक्रवर्ती की पत्नी और गायिका अदिति मुंशी ने सांसद सौगता रॉय की मौजूदगी में कोलकाता में पार्टी मुख्यालय में टीएमसी ज्वाइन की। इससे पहले आज अभिनेता और फिल्म निर्देशक धीरज पंडित और अभिनेता सुभद्रा मुखर्जी भी टीएमसी में शामिल हुए। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता उषा चौधरी ने भी अपना सियासी पता बदल लिया। उन्होंने भगवा झंडा का साथ छोड़ ममता बनर्जी के साथ काम करने का फैसला किया। इससे पहले भाजपा ने बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी को कई झटके दिए। शुभेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी जैसे टीएमसी के कई मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने भाजपा का दामन थाम लिया। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे। राज्य में इस साल आठ चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं।