गाजियाबाद। पिछले दिनों डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डार्लिंग के दौरान करंट लगने से वाहन चालक की मौत होने के मामले ने अब अच्छा खासा तूल पकड़ लिया है। नगर निगम में कार्यरत वाहन चालकों ने मंगलवार को अपना विरोध दर्ज कराते हुए कार्य का बहिष्कार किया। वाहन चालकों द्वारा पीडि़त परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की पुरजोर मांग की गई है । इधर वाहन चालकों के विरोध की वजह से पूरे शहर में कूड़े के निस्तारण का कार्य बुरी तरह बाधित रहा। वाहन चालकों का सीधा आरोप है कि कमीशन खोरी के चक्कर में सस्ते एवं घटिया वाहन निगम द्वारा खरीद लिए गए हैं। सीएनजी आधारित इन वाहनों से कूड़ा डालते हुए चालकों की जान हमेशा जोखिम में रहती है । जो डंपिंग ग्राउंड नगर निगम द्वारा तय किया गया है उनमें जाने के रास्ते इतनी खतरनाक है कि उन पर वाहन चलाते हुए किसी भी समय वाहन चालकों को दुर्घटना का भय बना रहता है। अब तक कई बार इस विषय पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की गई पर अभी तक उनकी तरफ से कोई भी सुनवाई नहीं की गई । इससे परेशान होकर वाहन चालकों को अब अपने कार्य बहिष्कार का रास्ता अपनाना पड़ा ।