गाजियाबाद । आगामी 7 मार्च को महानगर में एक भव्य फैशन शो आयोजित होने जा रहा है जिसमें देश के किसी भी हिस्से से कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकता है। इस फैशन शो का आयोजन गाहिमा द्वारा करवाया जा रहा है । इस फैशन शो के आयोजक हिमांशी के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिससे वह भविष्य में अपने सपनों को पंख लगा सके तथा फैशन में मॉडलिंग की दुनिया में अपनी इच्छित ऊंचाइयां हासिल कर सके । उन्होंने आगे बताया कि इस शो को सुमित रामपाल होस्ट करेंगे । निकट भविष्य में उनके द्वारा डांस तथा सिंगिंग आदि के कंपटीशन भी आयोजित किए जाएंगे जिनके जरिए महानगर की उभरती प्रतिभाओं को नया मुकाम हासिल हो सके। आगामी 7 मार्च को आयोजित होने वाले इस फैशन शो में एजीएस के डायरेक्टर अमित गर्ग , टच स्काई एंटरटेनमेंट के अनुज त्यागी, सोल हार्टबीट्स डांसेज स्टूडियो के हर्ष कुमार , एडिटर तथा एंकर राम यादव , सौम्य जिंदल , स्टार एंटरटेनमेंट के पंकज यादव , बिजनेस एडवाइजर्स अमित त्यागी तथा मोहित बौद्ध, शिवा शर्मा, किशन पाल यादव तथा आकांक्षा शर्मा आदि अपना सहयोग दे रहे हैं।