लखनऊ। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें पीजीआई के पल्मोनरी मेडिसिन के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उन्हें डायबिटीज व दिल की समस्या समेट कई अन्य दिक्कतें हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है।
कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें एक जनवरी को पीजीआई में भर्ती किया गया था। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर करीब एक माह बाद छुट्टी मिली थी लेकिन कुछ छुट्टी के दूसरे दिन शुगर का स्तर बढऩे पर परिजनों ने उन्हें पीजीआई के इंडोमेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें पल्मोनरी मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया। ज्यादा दिक्कत होने पर शनिवार को रात उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।