गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली के नाम पर अनाप-शनाप रकम की वसूली का मामला प्रकाश में आया है । मामला कवि नगर जॉन का है जहां एक भवन से पहले जहां नगर निगम द्वारा जल कर के रूप में अ_ारह सौ रुपए लिए जाते थे , अब उस परिवार से ₹5000 वसूली का नोटिस भेजा जा रहा है । यही नहीं 31 मार्च तक उस परिवार द्वारा रकम का भुगतान न किए जाने की स्थिति पर नगर निगम द्वारा सीवर एवं पानी के कनेक्शन काटने की उन्हें चेतावनी भी दी गई है । इस संदर्भ में संजय नगर से कांग्रेस के पार्षद अजय शर्मा का कहना है कि नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली के नाम पर सीधे-सीधे गुंडागर्दी की जा रही है । उनके अनुसार कवि नगर वाली घटना तो मात्र एक बानगी है । ऐसे कई हजार नोटिस जनपद के विभिन्न जोनों में नागरिकों को नगर निगम द्वारा संप्रेषित किए जा चुके हैं । श्री शर्मा के अनुसार नगर निगम द्वारा बिल्डर कॉलोनाइजर एवं अन्य बकायेदारों के साथ नरमी का बर्ताव किया जाता है जबकि आम नागरिकों को समय-समय पर नोटिस थमा कर तथा मात्र 1 सप्ताह का नोटिस देकर परेशान किया जाता है। श्री शर्मा ने आगे बताया कवि नगर संजय नगर तथा अन्य क्षेत्रों में ऐसी कई शिकायतें देखने को मिली है जहां नगर निगम द्वारा गृह कर तथा जल एवं सीवर कर के रूप में लोगों से अतिरिक्त वसूली की जा रही है ।