हाथरस। फेसबुक पर युवक से प्यार होने के बाद पटना निवासी युवती अपने घर से आकर हाथरस में अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। यही नहीं उसने युवक से शादी भी कर ली। लडक़ी के पिता की तहरीर पर पटना में दर्ज मुकदमे के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने यहां से लडक़ी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का कुछ दिन पहले फेसबुक के माध्यम से बिहार के कोतवाली गर्दनी बाग जिला पटना की एक लडक़ी से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो लडक़ी अपने परिजनों को छोड़ फेसबुक प्रेमी से मिलने के लिए हाथरस गेट के गांव में पहुंच गई। युवक अपनी फेसबुक मित्र को लेकर हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ में अपने रिश्तेदारों के यहां पर रहने लगा। लडक़ी ने अपने प्रेमी के साथ शादी भी कर ली। परिजनों ने लडक़ी न मिलने पर गर्दनीबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी।