कोलकाता। पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता औक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा, ”बंगाल के अंदर माहौल ऐसा कर दिया कि ‘जय श्री राम’ बोलना माने गुनाह है। अरे ममता दीदी बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा।’ कूचबिहार में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ”मैं वादा कर रहा हूं कि चुनाव समाप्त होने तक ममता दीदी भी ‘जय श्री राम’ बोलेंगी।”कूचबिहार की रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ”ममता दीदी हमेशा पीएम मोदी से झगड़ती रहती हैं। सुभाष बाबू के कार्यक्रम में भी उन्होंने झगड़ा किया। आखिर सुभाष बाबू का कार्यक्रम था तो उसमें झगड़ा न करतीं, लेकिन वह झगड़ा करती रहती हैं। इस चुनाव में ऐसी सरकार बना दीजिए, जो मोदी जी के साथ चलकर बंगाल के विकास काम करे। एक इंजन मोदी सरकार का और दूसरा इंजन बंगाल की बीजेपी सरकार का रहेगा तो मिलकर राज्य को बहुत आगे ले जाएंगे।”