लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान में चार व पांच फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का काम पूरा किया जाए। इसके साथ ही पांच फरवरी से कोरोना फ्रंटलाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाए।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि वैक्सीनेशन की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों, मानकों व क्रम के अनुसार चलाया जाए। कोविड वैक्सीनेशन अभियान में 4.36 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। प्रदेश में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या लगभग आठ लाख है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की संक्रमण दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज होने के बावजूद कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है।