लोनी। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को धमकाने के आरोप को लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सिरे से खारिज कर दिया है । उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा कि तमाम गैर भाजपाई दल किसान नेता राकेश टिकैत के साथ मिलीभगत करके उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। विधायक ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को प्रदर्शन स्थल में जाकर विकास को धमकाने का आरोप लगाया है जबकि गुरुवार को वह गाजीपुर बॉर्डर पर जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं उसके 10 किलोमीटर के दायरे में भी पूरे दिन में एक बार भी नहीं गए। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर उनकी उपस्थिति का एक भी प्रमाण मिल गया तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है । इसीलिए बॉर्डर पर बैठकर कभी वह घडिय़ाली आंसू बहाते हैं तो कभी आत्महत्या करने की धमकी देते हैं। श्री गुर्जर ने यह भी कहा कि राकेश टिकैत पर देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है । इसी के परिणाम स्वरूप बदहवासी के आलम में तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए वह इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं । लोनी विधायक ने कहा कि राकेश टिकैत के द्वारा पहले साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा का नाम लिया गया था पर बाद में एक गैर भाजपाई राजनीतिक दल के इशारे पर उनका नाम लिया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से उनका अनुरोध है कि निष्पक्ष जांच करवाएं और यदि उनके ऊपर लगाए गए आरोप सिद्ध होते हैं तो वह सजा भुगतने हेतु तैयार हैं। इस सिलसिले में गुर्जर जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर लगाए गए झूठ है आरोपों पर राकेश टिकैत द्वारा देश से माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर नंदकिशोर गुर्जर नहीं गए बल्कि सस्ती लोकप्रियता बटोरने के चक्कर में राकेश टिकैत द्वारा उन्हें झूठे आरोपों के तहत फंसाने की साजिश की जा रही है । उन्होंने कहा कि तिरंगे का अपमान कर गणतंत्र दिवस वाले दिन समूचे देश का आक्रोश देखकर हताशा के फल स्वरुप तथा सजा से बचने के लिए राकेश टिकैत द्वारा अब नंदकिशोर गुर्जर को बदनाम करने का असफल प्रयास किया जा रहा है ।