मोदीनगर। दिल्ली मेरठ हाईवे पर बृहस्पतिवार शाम को रैपिड रेल की रेल निर्माण कार्य की वजह से भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई । वैसे तो इस जाम में कमोबेश सभी जगह की स्थिति एक जैसी थी परंतु गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थिति ज्यादा बदतर । रॉन्ग साइड से आने वाले कुछ वाहनों की वजह से गाजियाबाद की ओर दीवानों की गति रुक सी गई । दिलचस्प बात यह है कि अफरातफरी के इस माहौल में ट्रैफिक पुलिस जाम को खुलवाने के मामले में बिल्कुल असहाय नजर आई। बताते चलें कि सिखेड़ा रोड के निकट इन दिनों रैपिड रेल के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। एनसीआरटीसी द्वारा सडक़ पर सेफ्टी वाल लगाया गया है जिसकी वजह से सडक़ की चौड़ाई बहुत कम होकर रह गई है। जबकि बृहस्पतिवार शाम से उस मार्ग पर वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा था। जाम में फंसे वाहनों को जब कोई रास्ता ना दिखाई दिया तो उन्होंने अपने वाहनों को विपरीत दिशा में मोड़ लिया जिसकी वजह से उस मार्ग पर लग 2 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया ।