गाजियाबाद। यूपी गेट पर आंदोलनरत प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अब स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और वह अब उनके खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। कौशांबी एवं वैशाली से आए लोगों ने प्रदर्शन स्थल पर जाकर खालिस्तानी गो बैक, देशद्रोही गो बैक के नारे लगाए । इन लोगों का यह कहना था कि अगर प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों को जल्द हटाने की व्यवस्था नहीं की जाती है तो वे स्वयं हजारों की तादाद में आकर उन्हें यहां से हटाएंगे । धरना स्थल से प्रदर्शनकारियों को हटाने के बाद दिल्ली मेरठ हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। वर्तमान में दिल्ली से वाहन नहीं आ पाएंगे क्योंकि सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग हो चुकी है। गाजीपुर बॉर्डर बंद होने के कारण एन एच 24, एनएच 9, रोड नंबर 56, रोड नंबर 57ड्ड, कुंडली, टेल्को टी पॉइंट , पेपर मार्केट , ईडीएम मॉल , अक्षरधाम तथा निजामुद्दीन वगैरह से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है। कई जगह डायवर्जन के कारण भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस को निर्देशित किया है कि जहां कहीं भी धरना प्रदर्शन हो रहा हो उस जगह को तुरंत खाली करवाया जाए। इसके साथ ही यूपी गेट के प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । पुलिस अधिकारियों द्वारा यूपी गेट पर प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन स्थल तुरंत प्रभाव से खाली करने का नोटिस थमा ने के साथ शांतिपूर्ण वार्ता द्वारा प्रदर्शन स्थल को खाली करवाने हेतु प्रयास जारी है।