दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन में मजबूती लाने के लिए 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महानगर प्रभारी व जिला प्रभारी को नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद महानगर प्रभारी महेंद्र धनौरिया पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निवासी बिजनौर को बनाया गया है तथा गाजियाबाद जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौतम बुध नगर को नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद की निवासी श्रीमती सुनीता दयाल प्रदेश उपाध्यक्ष को हापुड़ का प्रभारी बनाया गया है तथा अमरोहा जिला अध्यक्ष श्री ऋषिपाल नागर को बनाया गया है। उक्त जिला/महानगर प्रभारी सूची में गाजियाबाद जिले से मात्र एक नेता को मौका दिया गया है जबकि मुजफ्फरनगर से दो,मेरठ से तीन, सहारनपुर से दो,बुलंदशहर से दो,बिजनौर से दो,गौतम बुध नगर (नोएडा) से तीन कार्यकर्ताओं/नेताओं को मौका दिया गया है। गाजियाबाद,हापुड़,अमरोहा को ज्यादा महत्व न देते हुए सेकेंडरी रखा गया है। सर्वोच्च प्राथमिकता मेरठ,गौतम बुध नगर (नोएडा) को दी गई है। प्रदेश भाजपा ने दो राज्य सभा सांसद,एक विधायक व सहकारी बैंक चेयरमैन को दोहरी जिम्मेदारी देकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे बढऩे की आकांक्षाओं पर पानी फेर कर निराश किया है।