नई दिल्ली। जनवरी के आखिर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को सुबह देर तक कोहरा के साथ ही सर्द हवा ने लोगों को बेहाल किया। मौसम विशेषज्ञों ने अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान और गिरने का अनुमान जताया है। कोहरे का दौर हफ्ते भर तक जारी रहने की संभावना के साथ ही अगले हफ्ते बारिश होने के आसार भी व्यक्त किए गए हैं। इस बार जाड़े के मौसम में कड़ाके की ठंड खत्म हो जाने वाले दिनों में प्रचंड शीतलहर अपना असर दिखा रही है। शुक्रवार को मध्यान्ह बारह बजे तक कोहरा छाया रहा। अत्यधिक सर्द हवा के चलते जरूरी कार्य होने पर ही लोग बाहर निकले। दोपहर के समय कोहरे की चादर थोड़ा छंटने से हल्की धूप तो निकली, लेकिन, उसमें गर्माहट नहीं के बराबर होने से शीत का प्रकोप बना रहा। शाम को गलन और ज्यादा बढ़ गई। मौसम विभाग की वेबसाइट पर जारी पूर्वानुमान में अगले दो दिनों में शीतलहर का प्रकोप बढऩे की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान रात और सुबह के समय कोहरा छाने के साथ ही तापमान काफी कम रह सकता है। दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने की संभावना जताई गई है। विशेषज्ञों ने अगले हफ्ते तीन और चार फरवरी को बारिश होने की संभावना जाहिर की है। इस दौरान तीन फरवरी को हल्की बारिश जबकि, चार फरवरी को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जाहिर की है। जबकि, अगले सात दिनों में देर रात और सुबह के समय पड़ रहे कोहरे का दौर जारी रहने का अनुमान भी जताया गया है।