गाजियाबाद। शायद आपको इस बात पर बिल्कुल भी यकीन ना हो पर यह सच है। 11 साल का एक बच्चा जो कि पांचवी कक्षा का छात्र हो, क्या आप ऐसी उम्मीद कर सकते हैं कि वह साइबर क्राइम जैसा अपराध भी कर सकता है ? परंतु यही वास्तविकता है। यूट्यूब से हैकिंग की कला सीखने के बाद गाजियाबाद के एक पांचवी कक्षा में अध्ययनरत 11 वर्षीय छात्र में हैकिंग कर अपने पिता से ही 10 करोड़ की फिरौती मांग बैठा। शिकायत मिलने पर जब पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू की तो पता चला कि आरोपी द्वारा पीडि़त को जिस आईपी ऐड्रेस से पीडि़त पिता को ईमेल भेजा गया था वह आईपी एड्रेस उसके अपने घर का ही था। पीडि़त से मिली शिकायत के अनुसार उन्हें लगभग 1 हफ्ते पहले किसी ने धमकी भरी ईमेल भेजी थी जिसमें उससे ₹ 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी तथा न देने की हालत में उनकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने के साथ-साथ उन्हें तथा उनके परिवार को जान से मारने की बात भी कही गई थी। उस ईमेल में यह भी दावा किया गया था कि यह मेल एक हैकर्स ग्रुप द्वारा भेजा जा रहा है जिसके पास उस शख्स की पूरी डिटेल है। मांगी गई रकम ना मिलने पर उसकी अश्लील तस्वीर उसके परिजनों को भेजने तथा उसे इंटरनेट पर वायरल करने की बात कही गई थी। परेशान होकर पीडि़त व्यक्ति जो कि वसुंधरा में रहता है पुलिस के पास पहुंचा और यह शिकायत की कि उसकी ईमेल आईडी पिछले 1 जनवरी को हैक कर ली गई थी। पीडि़त के अनुसार हैकर द्वारा उसकी मेल आईडी का पासवर्ड भी बदल दिया गया और साथ ही उसके मोबाइल नंबर से भी छेड़छाड़ की गई । और इसके उपरांत उसकी मेल आईडी पर उससे 10 करोड़ रुपए मांगे गए। दिलचस्प बात यह थी कि जैसा कि पीडि़त ने ही पुलिस को जानकारी दी थी कि हैकर उसकी दिन प्रतिदिन की समस्त दिनचर्या पर नजर रखे हुए हैं और उसी के आधार पर है वह उसे धमकियां भेज रहा है। जब पुलिस के साइबर सेल ने गहनता से इसकी जांच की तो पुलिस भी यह जानकर हैरान रह गई कि जिस आईपी ऐड्रेस से पीडि़त को 10 करोड़ रुपए चुकाने की धमकी मिली थी वह आईपी ऐड्रेस स्वयं पीडि़त के घर का ही था। पीडि़त के परिवार के सभी सदस्यों सेजल गहनता से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तू 11 वर्षीय बच्चे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया । जब पुलिस ने इस बात की पता करने की कोशिश की ठीक उस बच्चे ने साइबर क्राइम करना कहां से सीखा तो पता चला कि उस बच्चे को कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन क्लास में साइबर क्राइम एवं उसकी रोकथाम के बारे में पढ़ाया गया था । इसके उपरांत इस बच्चे ने यूट्यूब पर इससे संबंधित कई सारे वीडियो देखें और हैकिंग की बारीकियों के बारे में सीखा । इसके उपरांत उसने अपने ही पिता पर इसको आजमा डाला।