लखनऊ। विधानसभा चुनाव तक के लिए बसपा ने हाईटेक प्रचार की रणनीति बना ली है। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया जा रहा है कि वे अपने खर्चों में कटौती कर एंड्रायड मोबाइल खरीदें। इससे वे बसपा की नीतियों के साथ मायावती की बातों को जन-जन तक पहुंचाएं। बसपा कार्यकर्ताओं को इस संबंध में जोनल कोआर्डिनेटरों द्वारा निर्देश दिया जा रहा है।
यूपी में पंचायत चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों दिल्ली में हैं। वह वहीं से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश जारी करती रहती हैं। संगठन को मजबूत करने का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। प्रयागराज मंडल में पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने खर्चों में कटौती कर एंड्रायड मोबाइल खरीदें। इसके माध्यम से वे पार्टियों की नीतियों के साथ ही पार्टी प्रमुख मायावती की बातों को लोगों तक पहुंचाने का काम करें।
माना जा रहा है कि इसी तरह का निर्देश प्रदेश के अन्य मंडलों में जोनल प्रभारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को दिए जाने का निर्देश उच्च स्तर से दिया गया है। मायावती अमूमन अपनी बात टीवी या फिर पत्र के माध्यम से कार्यकर्ताओं से करती हैं। एंड्रायड मोबाइल फोन के माध्यम से उनके द्वारा समय-समय पर टीवी पर दिए गए बयान को भी पार्टी के निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पहुंचाने का काम किया जाएगा।