नई दिल्ली/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में मोबाइल फोन से रैली को संबोधित किया है। खराब मौसम की वजह से उनका हेलिकॉप्टर नहीं पहुंच पाया। इसके बाद उन्होंने मोबाइल से ही जनता को संबोधित किया। बता दें कि रविवार को बहराइच में घना कोहरे के चेलते प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड नहीं कर सका। इसके बाद यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री फोन से ही रैली को संबोधित करेंगे।
बसपा-सपा बोल रहे हैं एक भाषा-मोदी ने कहा, मौसम की वजह से उनका हेलिकॉप्टर नहीं उतर सका।- मोदी ने कहा, हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं और सपा और बसपा, कांग्रेस वाले एक ही भाषा बोल रहे हैं- मोदी ने सभी दलों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का विरोध करने का आरोप लगाया।-मोदी ने कहा कि जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है वो ही नोटबंदी पर ज्यादा बोल रहे हैं।- मोदी ने विपक्ष पर संसद में चर्चा को लेकर अवरोध पैदा करने का भी आरोप लगाया।- मोदी ने कहा, नोटबंदी से भ्रष्टाचारियों को ज्यादा परेशानी हो रही और ऐसे लोग रोज कानून के शिकंजे में आ रहे हैं।- मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था खस्ता हाल है और सूबे में गुंडाराज फैला है।