राज्य ललित कला अकादमी: रूबीना बेग हटीं

lalit-kala-academy

संवाददाता
लखनऊ। सचिव संस्कृति डा. हरिओम ने राज्य ललित कला अकादमी की कार्यवाहक सचिव डा. रूबीना बेग के खिलाफ कर्मचारियों के आन्दोलन को देखते हुए उन्हें अकादमी से कार्यमुक्त कर दिया, साथ ही राज्य संग्रहालय के निदेशक डा. यशवंत सिंह राठौर को वहां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
राज्य ललित कला अकादमी में बीते तीन अगस्त से वहां की कार्यवाहक सचिव डा. रूबीना बेग की उत्पीडऩ से परेशान अकादमी कर्मचारी बीते तीन अगस्त को आन्दोलन की राह अपनाते हुए अकादमी परिसर में धरने पर बैठ गए थे। कर्मचारियों ने डा. बेग को वहां से हटाने के लिए सचिव संस्कृ़ति डा. हरिओम को ज्ञापन सौंपने के साथ साथ संस्कृति मंत्री अरूण कुमारी कोरी से भी गुहार लगाई। कर्मचारियों की मांगों पर सुनवाई नहीं होते देख और लम्बे खिचते आन्दोलन को देखते हुए संस्कृति विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में संस्कृति विभाग की सभी संस्थाएं व अकादमियों के कर्मचारी संघ ने बीते शनिवार को जवाहर भवन स्थित संस्कृति निदेशालय में आधे दिन का कार्यबहिष्कार कर संस्कृति निदेशक को 48 घंटे का मोहलत देते हुए रूबीना बेग को हटाने का ज्ञापन सौंपा था। मांगों को नजर अंदाज होते देख सोमवार को जवाहर भवन-इन्दिरा भवन कर्मचारी संघ के समर्थन में निदेशालयकर्मियों ने पूरी तरह से कार्यबहिष्कार कर दिया। जिसके बाद कर्मचारियों के उग्र आन्दोलन को देखते हुए मंगलवार को सचिव संस्कृति ने डा. रूबीना बेग से ललित कला अकादमी का अतिरिक्त प्रभार वापस लेते हुए राज्य संग्रहालय के निदेशक डा. यशवंत सिंह राठौर को वहां का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया। संंस्कृति निदेशालय कर्मचारी संघ ने अध्यक्ष अभय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सचिव संस्कृति ने संघ की एक सूत्रीय मांग को मान लिया है। डा. रूबीना बेग को हटाकर यशवंत सिंह राठौर, निदेशक राज्य संग्रहालय को सचिव राज्य ललित कला अकादमी का अतिरिक्त कार्य देखने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके बाद संस्कृति निदेशालय कर्मचारी संघ, उप्र राजकीय अभिलेखागार, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, उप्र संगीत नाटक अकादमी एवं संस्कृति निदेशालय के कर्मचारियों द्वारा राज्य ललित कला अकादमी के समर्थन में किया जा रहा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को समाप्त कर दिया गया है।