सूरत। गुजरात में विजय रूपानी को नया सीएम चुन लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री के रेस में सबसे आगे चल रहे नितिन पटेल को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि नितिन पटेल का नाम खुद पूर्व मुख्यमंत्री ने लिया था। लेकिन विजय को वहां का सीएम बनाया गया और आज सीएम पद की शपथ भी लेंगे।
विजय रूपानी के शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहेंगे आडवाणी
गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रुपानी आज दोपहर 12.39 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शपथ-ग्रहण करेंगे। गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली रुपानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल ओपी कोहली मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियो को भी शपथ दिलाएंगे।
रूपानी के मंत्रिमंडल में आनंदीबेन सरकार में जो मंत्री थे उनमें से कुछ लोगों को ड्रॉप कर कुछ नए चहेरों को स्थान मिल सकता है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, शिवराज चौहान, वसुंधरा राजे, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता भी मौजूद रहेंगे।
न