लखनऊ। बुलंदशहर गैंगरेप केस ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है। संसद से लेकर सड़क तक ये चर्चा चल रही है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था राम भरोसे क्यों हो चली है? राज्य सरकार का क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो बताता है कि एक साल के भीतर राज्य में रेप की घटनाएं 161 फीसदी बढ़ी हैं।
डाटा के मुताबिक साल 2014 में राज्यभर में 3467 रेप के मामले सामने आए थे वहीं 2015 में 9075 रेप के मामले सामने आए। यही नहीं रेप की कोशिश करने के मामले भी 30 फीसदी बढ़े हैं।
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्योरो 2014 की रिपोर्ट के मुताबिक देश में होने वाले अपराध के मुकाबले में अकेले यूपी में दोगुने अपराध हो रहे हैं। देशभर में होने वाली रेप की वारदातों की तुलना में अकेले यूपी में दोगुनी रेप की घटनाएं हो रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 में देशभर में 22,172 रेप की घटनाएं दर्ज की गई थी जबकि 2014 में ये बढ़कर 36,735 हो गई यानि इस दौरान रेप की घटनाएं 65 फीसदी बढ़ी वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2010 में यहां 1563 रेप की घटनाएं हुई थी जो साल 2014 में बढ़कर 3,467 हो गई यानि इस दौरान रेप की घटनाएं 121 फीसदी बढ़ी।