भगवंत पर संसद में इन्ट्री दो हफ्ते के लिए बैन

bhagwant

नई दिल्ली। संसद परिसर की वीडियोग्राफी करने के बाद निशाने पर आए आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पर बनी समिति को दो हफ्ते का और समय दिया गया है. इस दौरान लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मान को संसद न आने की सलाह दी है. भगवंत मान के बनाए वीडियो की जांच के लिए लोकसभा के 9 सदस्यों की जांच समिति गठित की गई थी. इसके निष्कर्ष के आधार पर मान के खिलाफ फैसला लिया जाना था।