मुम्बई। गोवा हाइवे पर स्थित महाड में मंगलवार देर रात एक पुराना पुल गिर जाने से कोंकण इलाके की उफनती सावित्री नदी में कई वाहन समा गए। एनडीआरएफ के मुताबिक राज्य परिवन की दो बसों में सवार 40 लोग लापता हैं। इनमें चार बस स्टाफ भी शामिल हैं। बचाव अभियान में एनडीआरएफ के अलावा सेना को भी लगा दिया गया है। लापता लोगों की तलाश के लिए नौसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर संसद में बयान दिया। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 12 नावों के साथ 115 जवानों वाली एनडीआरएफ की चार टीमें भेजी गई हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद फणनवीस भी घटना पर नजर रखे हुए हैं।