नई दिल्ली। संसद भवन परिसर के अंदर का वीडियो शूट करके विवादों में फंसे भगवंत मान को तीन सांसदों ने रिहैब सेंटर भेजने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा है. इन सांसदों में निलंबित सांसद हरिंदर खालसा भी हैं, जिन्होंने दावा किया था कि मान संसद में शराब पीकर आते है । हरिंदर खालसा के अलावा, बीजेपी सांसद महेश गिरी और चंदूमाजरा ने भी सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर नशे की लत छुड़ाने के लिए भगवंत मान को रिहैब सेंटर भेजने की मांग की है।